दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैलजा, सिंघवी, सुब्बारामी रेड्डी और लल्लू कांग्रेस कार्य समिति में शामिल - Ajay Kumar Lallu former president of Uttar Pradesh Congress Committee

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की हैं. सोनिया गांधी की करीबी माने जाने वाली सैलजा कुछ सप्ताह पहले तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थीं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की

By

Published : Jun 23, 2022, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री टी सुब्बारामी रेड्डी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है.

पढ़ें:ईडी और ऐसी एजेंसियों का मुझ पर कोई असर नहीं, कांग्रेस को दबा नहीं सकते: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की हैं. सोनिया गांधी की करीबी माने जाने वाली सैलजा कुछ सप्ताह पहले तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थीं. सिंघवी विख्यात अधिवक्ता होने के साथ ही पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं. वह राज्यसभा सदस्य भी हैं.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details