नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री टी सुब्बारामी रेड्डी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है.
पढ़ें:ईडी और ऐसी एजेंसियों का मुझ पर कोई असर नहीं, कांग्रेस को दबा नहीं सकते: राहुल गांधी