नई दिल्ली : एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत मुहिम देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का दृष्टिकोण प्रदान करता है. विदेश मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने इंडिया ई-बिज एक्सपो 2020 में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान 'मेक इन इंडिया-मेक फोर वर्ल्ड' के माध्यम से देश की पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की योजना को एक दृष्टिकोण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह योजना वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण से पूरी होगी.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने दुनिया भर में हर स्तर पर अप्रत्याशित व्यवधान डाला है. उन्होंने कहा यह सिर्फ स्वास्थ्य व चिकित्सा का संकट नहीं, बल्कि सामाजिक व आर्थिक चुनौती भी है. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्त हो गई, लोगों का मिलना-जुलना सीमित हो गया और हर कोई डर गया. वैश्विक समुदाय के लिए यह जरूरी था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर प्रयास किया जाए.