दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के गेट पर व्यक्ति ने लगाई खुद को आग, आत्महत्या की कोशिश

शुक्रवार को एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट के पास खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने लोगों के मदद से आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. आग लगाने वाले शख्स की पहचान 50 वर्षीय राजभर गुप्ता के रूप में की गई है.

Supreme Court self-immolation
क्ति ने सुप्रीम कोर्ट के पास किया आत्मदाह

By

Published : Jan 21, 2022, 4:23 PM IST

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के गेट नंम्बर एक के सामने शुक्रवार को एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल, उस की हालत खतरे से बाहर है. आग लगाने वाले शख्स की पहचान 50 वर्षीय राजभर गुप्ता के रूप में हुई है. वह नोएडा का रहने वाले हैं. वह फैक्ट्री में काम करते हैं. पुलिस उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क कर रही है. ताकि घटना के कारणों का पता चल सके.

वहीं, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर दंपत्ती ने आग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की थी. उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का किया प्रयास, गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय एक शख्स ने खुद को सुप्रीम कोर्ट गेट नंबर एक से कुछ दूरी पर आग के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग को तुरंत बुझाकर पीसीआर की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details