दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा हैदर मामले की रिपोर्ट यूपी पुलिस ने गृह विभाग को सौंपी, कहा-किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है - भारत पाकिस्तान

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी रोजाना नए मोड़ ले रही है. एटीएस और खुफिया एजेंसियों के पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज सामने आए हैं. इसी बीच यूपी पुलिस ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी है. यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर को लेकर बार्डर पर किसी चूक से इनकार किया है.

म

By

Published : Jul 19, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 5:22 PM IST

लखनऊ : पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर के मामले में यूपी पुलिस की ओर से पहला बयान सामने आया है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि किसी के चहरे पर नहीं लिखा होता है कि वह पाकिस्तानी है. ऐसे में सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं है. पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर के मामले में बुधवार को गृह विभाग को यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अब तक की हुई रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट सौंपने के बाद पहले बार इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ हो रही है. ATS और एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. दो देशों के बीच की बात है. ऐसे में पाकिस्तानी सरकार से भी बातचीत की जा रही है. अब डिपोर्ट करेंगे या नहीं ये एजेंसी देखेगी.

यूपी पुलिस ने गृह विभाग को सौंपी रिपोर्ट.

वहीं नेपाल से यूपी में अवैध रूप से एंट्री करने को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि यह सुरक्षा में चूक नहीं है. नेपाल बॉर्डर खुले हुए हैं. किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वह पाकिस्तानी है. प्रशांत कुमार ने कहा जांच के बाद ही और कुछ कहा जा सकता है. बता दें, 13 मई को पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल सीमा से अवैध रूप से यूपी आ गई थी. सीमा का कहना है कि वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए भारत आई है. इसके बाद बीते दो दिन यूपी एटीएस से उससे कड़ी पूछताछ की है.

यूपी पुलिस ने गृह विभाग को सौंपी रिपोर्ट.


दरअसल, पाकिस्तान के कराची में रहने वाली पांचवी पास सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को लेकर 13 मई को नेपाल के रास्ते यूपी के ग्रेटर नोएडा अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई थी. दो माह तक सीमा अपने प्रेमी के साथ छुप कर रह रही थी. पुलिस को सूचना मिलने पर 4 जुलाई को ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सीमा को उसके प्रेमी सचिन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि सात जुलाई को कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी. इसके बाद से ही सीमा मीडिया के सामने अपने प्रेम को कहानी बता रही थी. सीमा के हाव-भाव को देख 17 जुलाई को यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए नोएडा स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर ले गई जहां उसे दो दिन पूछताछ की गई है.



यह भी पढ़ें : Pakistani Seema Haider की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं सच्चाई

Last Updated : Jul 19, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details