दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Seema Haider : सीमा हैदर के कितने फ्रेंड, सहेली ने 'खोली पोल' - sachin seema noida india pakistan agent love

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर शिकंजा कसता जा रहा है. इस बीच उसकी सहेली ने एक यूट्यूब चैनल पर सीमा के कई राज खोले हैं. उसका दावा है कि उसके एक नहीं, कई बॉय फ्रेंड हैं. पढ़ें पूरी खबर.

seema haider
सीमा हैदर

By

Published : Jul 16, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उसके कथित लव अफेयर पर शक की सूई गहराने लगी है. क्योंकि उसके पास से चार पासपोर्ट मिले हैं और वह नेपाल के रास्ते भारत आई, लिहाजा केंद्रीय एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं. कहीं वह पाकिस्तान की कोई जासूस तो नहीं है? इसकी जांच जारी है. अभी सीमा हैदर और उसका कथित बॉय फ्रेंड सचिन दोनों ही जमानत पर हैं.

केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रहीं हैं, और इसके तार जुड़ गए, तो सीमा हैदर की जमानत भी रद्द हो सकती है. वैसे, सीमा हैदर का दावा है कि वह हर जांच से गुजरने को तैयार है. उसने कहा कि वह जांच एजेंसियों का सामना करेगी और अपने प्यार को साबित भी करेगी.

सीमा हैदर

पूरे प्रकरण में सबसे अधिक उलझाऊ सवाल है- सीमा के चार बच्चे. सभी बच्चे छोटे हैं. खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण करने वाले अधिकारी इन बच्चों को पाकिस्तान से भारत लाने की थ्योरी को समझने की कोशिश कर रहे हैं. सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं. केंद्रीय एजेसियों के अधिकारी जांच पड़ताल करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को पहुंचे थे. स्थानीय प्रशासन भी लगातार उन पर निगरानी बनाए हुए है.

सचिन, सीमा की सहेली, सीमा हैदर

पुलिस का कहना है कि इन दोनों के खिलाफ और अधिक सख्त धाराएं जोड़े जाने को लेकर विवेचन जारी है. जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल किया जाएगा. अभी जो धाराएं इनके खिलाफ लगी हैं, उनमें उसे अधिकतम पांच साल की जेल हो सकती है. सचिन और उसके पिता नेत्रपाल पर सीमा हैदर को शरण देने का आरोप है.

बॉयफ्रेंड सचिन के साथ सीमा हैदर

सीमा हैदर पाकिस्तान की है. वह सऊदी अरब से नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत आई है. इतना ही नहीं, सीमा हैदर ने अपने मोबाइल और सभी चैटिंग डिलिट कर दी. लिहाजा, उस पर शक गहराता जा रहा है.

वैसे, सीमा का कहना है कि वह सचिन के प्यार की खातिर सीमा लांघकर आई है. उसके अनुसार वह सचिन से बेइंतहा प्यार करती है, इसलिए उसने अपनी लाइफ को भी दांव पर लगा दिया. उसके अनुसार उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

चार दिन पहले पाकिस्तान के एक युवक ने यूट्यूब पर दावा किया था कि वह सीमा हैदर का प्रेमी है. उसने यह भी दावा किया कि दोनों शादी करने वाले हैं. उसके अनुसार सीमा क्रिकेट की दीवानी है, इसलिए वह वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए भारत गई है. उसने यह भी कहा कि मैच समाप्त हो जाने के बाद वह फिर से पाकिस्तान वापस लौट आएगी.

लेकिन सीमा ने उसके आरोपों को निराधार बताया है. सीमा ने कहा कि इस युवक का नाम एजाज है. सीमा के अनुसार एजाज उसका प्रेमी नहीं है. सीमा ने कहा कि एजाज मकान मालिक का बेटा है. उसके पास एक टिकटॉक वीडियो है, जिसमें उसने साथ काम किया था.

इस बीच सीमा की सहेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सीमा की सहेली सैयद बासित अली नाम के एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दे रही है, जिसमें उसने सीमा के कई राज खोले हैं.

उसकी सहेली ने कहा कि सीमा एक झूठी लड़की है. वह किसी का भी साथ नहीं देती है. सहेली ने कहा कि सीमा के कई बॉयफ्रेंड हैं. वह सभी को यूं ही धोखा देती रहती है. सहेली ने सचिन को भी इसके प्रति आगाह किया है.

सहेली ने कहा कि सीमा लगातार ड्रामे कर रही है. उसके अनुसार आज वह हिंदू बन गई, लेकिन कल को वह ईसाई भी बन जाएगी, लेकिन उसका ड्रामा नहीं रुकेगा. उसके अनुसार वह क्रिकेट मैच देखने गई थी, लेकिन वहां जाकर कुछ और ही करने लगी. सीमी की सहेली ने उसे साइको तक बताया है. उसने यह भी कहा कि उसका फेवरेट गेम पबजी नहीं, बल्कि क्रिकेट है. हालांकि सहेली के आरोपों पर सीमा का कहना है कि वह किसी और के कहने पर उसे बदनाम कर रही है.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की कहानी में फिर आया नया मोड़, सामने आया एक और 'राजदार'

Last Updated : Jul 16, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details