नई दिल्ली : पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उसके कथित लव अफेयर पर शक की सूई गहराने लगी है. क्योंकि उसके पास से चार पासपोर्ट मिले हैं और वह नेपाल के रास्ते भारत आई, लिहाजा केंद्रीय एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं. कहीं वह पाकिस्तान की कोई जासूस तो नहीं है? इसकी जांच जारी है. अभी सीमा हैदर और उसका कथित बॉय फ्रेंड सचिन दोनों ही जमानत पर हैं.
केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रहीं हैं, और इसके तार जुड़ गए, तो सीमा हैदर की जमानत भी रद्द हो सकती है. वैसे, सीमा हैदर का दावा है कि वह हर जांच से गुजरने को तैयार है. उसने कहा कि वह जांच एजेंसियों का सामना करेगी और अपने प्यार को साबित भी करेगी.
पूरे प्रकरण में सबसे अधिक उलझाऊ सवाल है- सीमा के चार बच्चे. सभी बच्चे छोटे हैं. खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण करने वाले अधिकारी इन बच्चों को पाकिस्तान से भारत लाने की थ्योरी को समझने की कोशिश कर रहे हैं. सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं. केंद्रीय एजेसियों के अधिकारी जांच पड़ताल करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को पहुंचे थे. स्थानीय प्रशासन भी लगातार उन पर निगरानी बनाए हुए है.
पुलिस का कहना है कि इन दोनों के खिलाफ और अधिक सख्त धाराएं जोड़े जाने को लेकर विवेचन जारी है. जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल किया जाएगा. अभी जो धाराएं इनके खिलाफ लगी हैं, उनमें उसे अधिकतम पांच साल की जेल हो सकती है. सचिन और उसके पिता नेत्रपाल पर सीमा हैदर को शरण देने का आरोप है.
सीमा हैदर पाकिस्तान की है. वह सऊदी अरब से नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत आई है. इतना ही नहीं, सीमा हैदर ने अपने मोबाइल और सभी चैटिंग डिलिट कर दी. लिहाजा, उस पर शक गहराता जा रहा है.
वैसे, सीमा का कहना है कि वह सचिन के प्यार की खातिर सीमा लांघकर आई है. उसके अनुसार वह सचिन से बेइंतहा प्यार करती है, इसलिए उसने अपनी लाइफ को भी दांव पर लगा दिया. उसके अनुसार उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.