नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में घुसने वाली सीमा हैदर की जिंदगी भारत आते ही बदल गई है. उसको पहले अभिनेत्री और अब नेत्री बनने का ऑफर मिला है. सीमा को केंद्र सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपनी पार्टी ज्वॉइन करने का खुला ऑफर दिया है. पार्टी के उपाध्यक्ष ने ऑफर देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसे सीमा ने स्वीकार कर लिया है. इससे पहले उसने फिल्मों में काम करने के लिए हामी भरी है.
टिकट सहित बड़े पद का ऑफरःउपाध्यक्ष मासूम किशोर ने कहा कि सीमा गुलाम हैदर के बारे में पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. अब तक की जांच में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और यदि सभी एजेंसियां उसे क्लीनचिट देती है तो अपनी पार्टी में शामिल करना चाहता हूं. सीमा गुलाम हैदर अगर चाहे तो वह 2024 में उनके अपनी पार्टी से टिकट भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह अच्छी वक्ता हैं. उसे पार्टी में प्रवक्ता का पद दिया जा सकता है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले दूसरी बार केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
प्यार की खातिर भारत आई हैं सीमाःसीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के करांची की रहने वाली हैं. पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से उसकी ऑनलाइन दोस्ती हुई. ये दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान की करांची से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई. नेपाल से अवैध तरीके से चार बच्चों के वो भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गईं. बीते दिनों पुलिस ने सीमा, उसके प्रेमी सचिन मीना, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा के चार बच्चों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट ने सशर्त जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया और वह अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर में रह रही है.