दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Independence Day 2023: सीमा हैदर के बच्चों ने DPS में मनाया स्वतंत्रता दिवस, लगाए 'जय श्री राम' के नारे - स्वतंत्रता दिवस 2023

नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर और उसके बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. इस मौके पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह तिरंगे के साथ नजर आ रही हैं. इसके साथ बच्चों ने डीपीएस स्कूल में जाकर राष्ट्रगान और झंडा फहराया.

d
d

By

Published : Aug 15, 2023, 4:32 PM IST

नोएडा के रबूपुरा स्थित डीपीएस स्कूल में पाकिस्तानी सीमा हैदर के चारों बच्चों ने भी झंडा फहराया.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित डीपीएस स्कूल में पाकिस्तानी सीमा हैदर के चारों बच्चों ने भी झंडा फहराया. इस दौरान बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के साथ बैठकर काफी खुश नजर आए. सीमा के बच्चों का अभी डीपीएस में एडमिशन नहीं हुआ है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल प्रबंधक ने उनके बच्चों को बुलाया था.

सीमा हैदर ने जारी किया वीडियो: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है. हालांकि, अभी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जल्द जांच पूरी होने के बाद भारत की नागरिकता मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एपी सिंह ने राष्ट्रपति के पास भारतीय नागरिकता लेने की दया याचिका भेजी गई है. वीडियो में सीमा ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे भी लगाए हैं.

डीपीएस चेयरमैन का बयान:रबूपुरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भीम सेन शर्मा ने बताया कि सीमा के चार बच्चों का दाखिला स्कूल में करने के लिए सचिन के पिता ने स्कूल प्रबंधन से मांग की थी. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कहा कि सीमा को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. जब तक सीमा और उसके बच्चों को भारतीय नागरिकता नहीं मिल जाती तब तक स्कूल में एडमिशन कराना संभव नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमा के चारों बच्चों को डीपीएस प्रबंधक समिति अपने साथ स्कूल ले गए, वहां पर झंडा फहराने और राष्ट्रीय गान समारोह में सभी बच्चे शामिल हुए.

यह था पूरा मामला:पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर को ऑनलाइन पब्जी गेम खोलने के दौरान भारत में पहने वाले सचिन से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अपने चार बच्चों सहित 13 मई को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई और रबूपुरा में सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी. नोएडा पुलिस को जब इस बता की जानकारी हुई तो हरियाणा के फरीदाबाद से सचिन, सीमा और उसके 4 बच्चों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया. जेल से जमानत पर रिहा होने पर सभी रबूपुरा में सचिन के घर रह रही हैं. वहीं स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. सीमा हैदर को बॉर्डर पर न रोक पाने वाले SSB के दो जवान सस्पेंड, जांच में लापरवाही आई सामने
  2. भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने केक काटकर मनाया जश्न-ए-आजादी, सीमा हैदर ने लगाए भारत माता के जयकारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details