नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब सनातनी बन गई हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा को गुरु दीक्षा दी गई. वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर सनातनी बन गईं. उसके बाद घर पर हवन हुआ और धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई.
दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान उन्हें ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगीं. जहां वह अब सचिन मीणा के घर उसकी पत्नी के रूप में रह रही हैं. सीमा के साथ उनके चार बच्चे भी पाकिस्तान से भारत आए हैं. हालांकि सीमा पर अभी पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर से राखी बंधवाने रबूपुरा पहुंचे वकील एपी सिंह
पूरे देश में गुरुवार को जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वहीं रबूपुरा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर भी हवन पूजा का आयोजन किया गया. इसमें धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ सभासद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे. सचिन के घर पर पहले हवन पूजन किया गया और उसके बाद सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी गई. उसके बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसके बाद सीमा हैदर और उनके वकील ने भारत माता की जय और भारत जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाए.
पूजा कराने के बाद श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई हैं. अब उनका पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया था. उससे पहले सीमा हैदर ने चंद्रयान तीन के लिए व्रत रखा था.