नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बीते 23 अगस्त को मिशन चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर ने व्रत रखा था. अब सीमा ने इसे लेकर एक ऐलान किया है. उसने कहा है कि अब वह हर वर्ष 23 अगस्त को व्रत रखेगी और भगवान से प्रार्थना करेगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उसके वकील ने उसे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने टीवी पर पीएम मोदी का भाषण देखा, जिससे वह बहुत प्रभावित हुई. उन्होंने कहा, सभी देवी देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. सीमा ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो भी कहा, मुझे बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में उसने जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.