छतरपुर :अक्सर कहा जाता है कि बच्चे बड़ों की नकल करते हैं, इसलिए उनके सामने कुछ भी गलत करने से बचना चाहिए. ताजा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है. जहां बच्चों ने बड़ों को शराब पीते देखा तो उन्हें भी शराब पीने का शौक चढ़ गया. उन्होंने कुरकुरे के साथ शराब का पैग लगा लिया. इसके बाद बच्चों की हालत खराब हो गई. परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है.
मामला छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 12 साल का एक बच्चा अपने हमउम्र साथी के साथ खेत में रखी शराब की बोतल से शराब पी लिया. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह गश खाकर गिर गया, उनमें से एक बच्चे ने कम शराब पी थी उसने घर जाकर परिजनों को सारी बात बताई. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालात में पहले स्थानीय अस्पताल ले गए. फिर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.