दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देखिए कितना भव्य बन रहा भगवान राम का मंदिर, पत्थरों पर उकेरी जा रहीं देवी-देवताओं की तस्वीरें - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से चल रहा है. छोटी से छोटी चीजों को भी बेहतरीन लुक देने की कोशिश की जा रही है. आए दिन इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आते रहते हैं.

तस्वीरों से मंदिर निर्माण के भव्य रूप का अंदाजा लगाया जा सकता है.
तस्वीरों से मंदिर निर्माण के भव्य रूप का अंदाजा लगाया जा सकता है.

By

Published : May 18, 2023, 1:19 PM IST

अयोध्या :धर्म नगरी में भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य तरीके से बनाया जा रहा है. इसके लिए काफी संख्या में कारीगर और विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आए दिन नई-नई तस्वीरें और वीडियो जारी कर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया जाता है. इसी कड़ी में ट्रस्ट के महासचिव ने फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर निर्माण की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से शेयर की गईं इन तस्वीरों के जरिए मंदिर निर्माण में सुंदर नक्काशी और चित्रकारी की झलक देखने को मिल रही है. बताते चलें कि इससे पहले भी मंदिर निर्माण की प्रगति की तमाम तस्वीरें और वीडियो ट्रस्ट द्वारा जारी किए जा चुके हैं. ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं. काफी संख्या में राम भक्त इन तस्वीरों को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.

ट्रस्ट द्वारा जारी की गईं नई तस्वीरों में मंदिर के अंदर की दीवारों और प्रवेश द्वार पर लगाए गए खंभों पर की जा रही सुंदर चित्रकारी का नजारा देखा जा सकता है. इसके अलावा मंदिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की सुंदर तस्वीरें भी पत्थरों पर उकेरी जा रहीं हैं. बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर निर्माण की प्रगति से आम जनमानस को अवगत कराता है. वर्ष 2024 के जनवरी में राम जन्मभूमि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का उद्घाटन प्रस्तावित है. हालांकि अभी तक ट्रस्ट द्वारा तारीख तय नहीं की गई है. अनुमान है कि मकर संक्रांति के बाद किसी शुभ मुहूर्त में जनवरी में ही भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा गर्भ गृह में की जाएगी.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में तेजी से चल रहा श्रीराम मंदिर का निर्माण, ट्रस्ट ने जारी किया वीडियो, आप भी देखिए

For All Latest Updates

TAGGED:

Ayodhya news

ABOUT THE AUTHOR

...view details