हैदराबाद : ये हैं 12 जनवरी की दिन-भर की 10 बड़ी खबरें...
- देश का सबसे लंबा पुल और सबसे लंबा सी ब्रिज अटल सेतु बनकर तैयार हो गया है. आज 12 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाला यह ब्रिज 22 किलोमीटर लंबा है.
- पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में लिया हिस्सा. पीएम ने सभी से देश भर के मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की अपील की.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति की वजह से भारत टॉप फाइव वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
- पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तमाम तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का अनुष्ठान शुरू किया है. इसके साथ ही एक ऑडियो भी शेयर किया है.
- सुप्रीम कोर्ट आज12 जनवरी को चीफ इलेक्शन कमीशन और दूसरे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले नए कानून को चुनौती देने वाली पिटीशनों पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.
- लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है.. बीजेपी - श्री राम के नाम पर हमको अपमानित न करें.
- नौकरी घोटाला मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेताओं के आवास पर मारा छापा.
- तीन बड़े वैश्विक मुद्दों पर भारत-US का हुआ मंथन, विदेश मंत्री एस जयशंकर से एंटनी ब्लिंकन ने की फोन पर बात.
- drdo ने आकाश मिसाइल की नई पीढ़ी का किया गया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
- चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप से बाहर बैठने को मजबूर हुए अक्षर पटेल. अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद लगाए हैं.