नई दिल्ली :भारत के अटॉर्नी जनरल (AG) केके वेणुगोपाल ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राजद्रोह से संबंधित धारा 124A को खत्म नहीं किया जाना चाहिए और केवल इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए शीर्ष अदालत को दिशानिर्देश निर्धारित करने चाहिए. अटॉर्नी जनरल ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की घटना का हवाला दिया और कहा कि राजद्रोह और स्वतंत्रता के तहत क्या आ सकता है, यह पता लगाना होगा.
भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की पीठ राजद्रोह कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. इस मामले में पिछले साल नोटिस जारी किया गया था, लेकिन केंद्र के जवाब का अब भी इंतजार है. शीर्ष अदालत ने इस मामले में केके वेणुगोपाल की टिप्पणी भारत के अटॉर्नी जनरल के तौर पर केंद्र की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी हैसियत से मांगी थी.
केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए और अदालत से कहा कि राजद्रोह कानून पर केंद्र का रुख एजी से अलग हो सकता है और स्वतंत्र होगा. उन्होंने कहा कि याचिका पर जवाब का मसौदा वकीलों के स्तर पर तैयार कर लिया गया है लेकिन सक्षम प्राधिकारी ने अभी तक इसे मंजूरी नहीं दी है और इसलिए इसे दायर नहीं किया गया है. इस पर कोर्ट ने केंद्र की खिंचाई करते हुए कहा कि नोटिस 9-10 महीने पहले जारी किया गया था और अब तब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. साथ ही शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि मामले में सरकार का प्रथम दृष्टया क्या विचार है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मामला कानूनी प्रावधानों की जांच से संबंधित है और सॉलिसिटर जनरल मेहता द्वारा बहस शुरू की जा सकती है, लेकिन मेहता ने सुनवाई के स्थगन पर जोर दिया.