नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ' को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'प्रयोगशाला' के इस 'नए प्रयोग' के कारण देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य खतरे में है. गांधी ने ट्वीट किया, '60,000 सैनिक हर साल सेवानिवृत्त होते हैं और उनमें से सिर्फ 3,000 को सरकारी नौकरी मिल रही है.'
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, 'चार साल के ठेके के बाद हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा?' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं.'