दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव के लिए किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम - पाकिस्तान द्वारा सीजफायर

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी डीडीसी चुनावों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

डीजीपी दिलबाग सिंह
डीजीपी दिलबाग सिंह

By

Published : Nov 13, 2020, 10:03 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आगामी डीडीसी (जिला विकास परिषद) चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो. पुलवामा में शुक्रावर को मीडिया से बात करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आगामी डीडीसी चुनावों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि चुनाव बेहतरीन तरीके से हो सकें और कोई गड़बड़ी न हो.

डीजीपी दिलबाग सिंह

इस दौरान उन्होंने संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है और यह आज भी हुआ है, जिसमें हमारे सैनिकों के अलावा, स्थानीय लोगों को आर्थिक और मानवीय नुकसान हुआ है. फिलहाल हमारी सेना भी युद्ध विराम उल्लंघन का जवाब दे रही है.

उन्होंने कहा कि बंदूक हाथ में लेने से केवल जीवन नष्ट होता है और मानवता को नुकसान पहुंचता है.

पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव 2020ः दुल्हन की तरह सजी रामनगरी

उन्होंने कहा कि हम उन युवाओं से अपील करते हैं, जो हाथों में बंदूक थाम लेते हैं, वे हिंसा के मार्ग छोड़ दें और शांति का मार्ग अपनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details