दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Security Review Meet : असम के आठ आदिवासी आतंकवादी समूहों के साथ समझौता - परेश बरुआ उल्फा

पूर्वोत्तर के राज्यों में शांति स्थापित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज महत्वपूर्ण समझौते किए गए. इनमें आठ आदिवासी आतंकवादी संगठनों ने भाग लिया. परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उल्फा के कट्टरपंथी गुट और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन को छोड़कर, सक्रिय अन्य सभी विद्रोही समूहों ने सरकार के साथ शांति समझौता कर लिया है. security review meet.

HM Amit shah
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Sep 15, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:38 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने असम के कुछ हिस्सों में स्थायी शांति लाने के लिए आठ आदिवासी आतंकवादी संगठनों के साथ गुरुवार को एक समझौते किया. त्रिपक्षीय समझौते पर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा तथा अन्य की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए. इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और आठ समूह शामिल हैं. इन आठ समूहों में ऑल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी, आदिवासी कोबरा मिलिटेंट ऑफ असम, बिरसा कमांडो फोर्स, संथाल टाइगर फोर्स और आदिवासी पीपुल्स आर्मी शामिल हैं. Security Review Meet.

अमित शाह ने कहा कि असम और पूरे उत्तर पूर्व के लिए आज का दिन बहुत महत्तवपूर्ण है. एक लंबी प्रक्रिया के बाद नार्थ ईस्ट को शांत और समृद्ध बनाने का काम पूरा हुआ है. अमित शाह ने कहा कि विकास को गति देकर नार्थ ईस्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि युवकों ने हथियार डालकर अपने आप को मुख्यधारा में जोड़ा है. हम हर विवाद को 2024 तक खत्म करना चाहते हैं.

शर्मा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि समझौता होने से असम में शांति और सद्भाव के एक नए युग की शुरुआत होगी.' परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उल्फा के कट्टरपंथी गुट और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन को छोड़कर, राज्य में सक्रिय अन्य सभी विद्रोही समूहों ने सरकार के साथ शांति समझौता कर लिया है. तिवा लिबरेशन आर्मी और यूनाइटेड गोरखा पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन के सभी सदस्यों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ जनवरी में आत्मसमर्पण कर दिया था.

कुकी ट्राइबल यूनियन के आतंकवादियों ने अगस्त में अपने हथियार डाल दिए थे. दिसंबर 2020 में, बोडो उग्रवादी समूह एनडीएफबी के सभी गुटों के लगभग 4,100 सदस्यों ने अधिकारियों के सामने अपने हथियार डाल दिए थे. समूहों के साथ 2012 से संघर्ष विराम समझौता चल रहा है.

असम के लिए महत्वपूर्ण समझौता

ये भी पढे़ं :'जिहादी गतिविधियों' वाले मदरसों पर सभी राज्य कड़ी कार्रवाई करें : असम के मंत्री

Last Updated : Sep 15, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details