चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं.
मोदी दो साल के अंतराल के बाद पंजाब आ रहे हैं और इस दौरान वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी नागेश्वर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली फिरोजपुर यात्रा से पहले पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं.