दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले चाक चौबंद होगी अयोध्या स्टेशन की सुरक्षा - रामलला मंदिर

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या स्टेशन की सुरक्षा चाक चौबंद होगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/29-August-2023/up-ayo-02-adg-nirikshan-visbyte-7211953_29082023135821_2908f_1693297701_77.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/29-August-2023/up-ayo-02-adg-nirikshan-visbyte-7211953_29082023135821_2908f_1693297701_77.mp4

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:20 AM IST

अयोध्याः धर्मनगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर व अयोध्या में बढ़ने वाली भीड़ और तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन हादसे को लेकर लोगों को जागरूक करने अयोध्या पहुंचे एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह ने मंगलवार को अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया. एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अयोध्या में बहुत भीड़ बढ़ने वाली है इसलिए राम भक्तों की सुरक्षा के लिए जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस के बीच समन्वय होना जरूरी है.

एडीजी रेलवे ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सभी मानकों को लेकर तैयारी करनी है. स्टेशन पर सुरक्षा के मानकों और मेटल डिटेक्टर में जो भी कमी है उसको जल्द पूरा कर दिया जाएगा. इसके लिए वह विभागीय जांच के आदेश भी दिए है. इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन हादसे को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ को लेकर न चले.

एडीजी रेलवे ने बताया कि अभी अयोध्या में सिर्फ तीन प्लेटफार्म हैं लेकिन आने वाले दिनों में यहां पर 6 प्लेटफार्म होंगे. इसके अलावा जीआरपी थाना बनाने की भी योजना है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस से अपेक्षा की गई है कि वे सभी अपनी भविष्य की योजना को बनाकर रखें ताकि लोगों का आवागमन अयोध्या में बृहद स्तर पर हो सके.

एडीजी रेलवे ने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस की पिछले 1 साल की कार्य योजना और भविष्य की कार्य योजना आपस में तालमेल बनाकर तैयार हो रही है. जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह का अयोध्या दौरा अहम माना जा रहा है. अयोध्या पहुंचे एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह का सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान आईजी रेंज प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरण नैय्यर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पॉलिटिकल बेनिफिट के लिए बस स्टेशनों का नाम बदलने में की जा रही देरी

ये भी पढे़ंः वाराणसी के होटल में मिली तमिलनाडु के पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details