नई दिल्ली:दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री आवास के पास नो फ्लाई जोन में मंगलवार को एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखा. मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. हालांकि, अभी इस मामले में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हाई सिक्योरिटी जोन हैः जहां पर यह ड्रोन देखा गया है वह हाई सिक्योरिटी जोन है और इस इलाके में ड्रोन उड़ाना मना है. ड्रोन उड़ाने की घटना को दिल्ली पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि कुछ माह पहले जसोला विहार में मेट्रो के ट्रैक पर भी एक ड्रोन मिला था. तब जांच में पता चला था कि वह ड्रोन एक मेडिकल कंपनी का था, जो कोई सैंपल लेकर जा रहा था और तकनीकी खराबी के कारण वह मेट्रो के ट्रैक पर गिर गया था. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह ड्रोन भी तो कोई लॉजिस्टिक ड्रोन तो नहीं है. हालांकि, हाई सिक्योरिटी जोन में किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने की अनुमति नहीं होती है.