नई दिल्ली: आतंकी संगठन अल-कायदा ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है. ये धमकी शनिवार को ई-मेल द्वारा दी गई है. इस धमकी के बारे में एयरपोर्ट संचालन नियंत्रण केंद्र (Airline Operations Control Center) को सूचित किया गया है.
एयरपोर्ट संचालन नियंत्रण केंद्र को बताया गया है कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को यानी आज सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. दोनों एक से तीन दिनों में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बम प्लांट कर सकते हैं.
DIG ने बताया कि हाल के दिनों में समान नामों और समान विवरणों के साथ समान धमकी संदेश प्राप्त हुआ था, जिसे बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी द्वारा गैर विशिष्ट घोषित किया गया था.
पढ़ें :मिलिए, खतरों के खिलाड़ी इंस्पेक्टर 'मोदी' से, 27 साल के करियर में 800 बम कर चुके हैं डिफ्यूज
SOP के अनुसार, सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र ने सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित किया और कर्मियों को अलर्ट कर दिया है. IGI हवाई अड्डे के सभी टर्मिनलों पर तोड़फोड़-रोधी जांच की गई है, प्रवेश नियंत्रण, प्रवेश नाकों पर वाहनों की जांच और गश्त तेज कर दी गई है.