नई दिल्ली: राजधानी में इंडिया गेट पर सुरक्षा में तैनात गार्ड की पिटाई का मामला सामने (Security guard thrashed by vendors at India Gate) आया है, जिसमें वहां सामान बेचने वाले वेंडर्स द्वारा उसकी पिटाई की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड को कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने इस घटना में एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
गार्ड की पिटाई की घटना इंडिया गेट परिसर के चिल्ड्रेन पार्क की है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ वेंडर्स और गार्ड के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि कुछ विक्रेता यहां पर खाने पीने की ऐसी चीजें बेच रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं थी. इस दौरान जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें इंडिया गेट के पास स्थित हिस्से को खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. यहां पर वेंडिग जोन नहीं है, जिसके चलते गार्ड ने वेंडर्स को वहां से हटने के लिए कहा. इसके बाद कुछ वेंडर भड़क गए और उन्होंने लाठी-डंडों से गार्ड की पिटाई शुरू कर दी.