दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर से सुरक्षाबलों ने 57 ऑटोमेटिक हथियार बरामद, 318 गोला बारूद व पांच बम बरामद - संयुक्त तलाशी अभियान

मणिपुर में हिंसा को लेकर सुरक्षा बलों ने बुधवार को पहाड़ी और घाटी इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

Search operation by security forces in Manipur
मणिपुर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान

By

Published : Jun 7, 2023, 10:20 PM IST

तेजपुर: सुरक्षा बलों ने बुधवार को मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्र दोनों में संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान का उद्देश्य समुदायों के बीच शारीरिक वर्चस्व के माध्यम से तनाव को कम करना है, इसके अलावा छीने गए हथियारों की बरामदगी, जो अभी भी स्थानीय आबादी की अवैध हिरासत में हैं. सुरक्षा बल समाज के सभी वर्गों के बीच निरंतर विश्वास निर्माण उपायों के माध्यम से हिंसा को नियंत्रित करने और समाज को निरस्त्र करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

दोनों घाटी और पहाड़ियों में घरों, जंगलों और खेतों की तलाशी शुरू करने से पहले, स्थानीय लोगों से स्वेच्छा से अवैध/छीनने वाले हथियार सौंपने का आग्रह किया गया था. आगामी तलाशी अभियान में बुधवार को 29 हथियार (सभी प्रकार- ज्यादातर स्वचालित), मोर्टार, हथगोले, छोटे हथियारों के गोला-बारूद और जंगी सामान बरामद किए गए. इन ऑपरेशनों के संचालन के दौरान, यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए थे कि स्थानीय लोगों को परेशान न किया जाए.

मणिपुर में 57 हथियार, 318 गोला बारूद और पांच बम बरामद किये गये हैं, जिससे अब तक बरामद किए गए हथियारों और गोला-बारूद की कुल संख्या क्रमशः 868 और 11,518 हो गई है. मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य के पांच घाटी जिलों में 12 घंटे और पड़ोसी पहाड़ी जिलों में 10 से आठ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. छह अन्य पहाड़ी जिलों में कर्फ्यू नहीं है.

कुलदीप सिंह ने एक बयान में कहा कि मणिपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान इंफाल पूर्व के पोरोमपत पुलिस थाने और काकचिंग जिले के सुगनू थाने से 57 हथियार, 318 गोला बारूद और पांच बम बरामद किए गए हैं. अब तक कुल 868 हथियार और 11,518 गोला-बारूद बरामद किए जा चुके हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के साथ आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की गई है.

बुधवार को इंफाल से कुल 244 खाली वाहन जिरीबाम के लिए रवाना हुए, इसके अलावा सामान से लदे हुए 212 वाहन नोनी से और 212 टैंकर और ट्रक जिरिबाम से रवाना हुए. मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राज्य में फिलहाल कुल 37,450 लोगों ने 272 राहत शिविरों में शरण ले रखी है.

पढ़ें:Manipur Violence : बेटे को लेकर मां जा रही थी हॉस्पिटल, प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस में लगा दी आग, दोनों की हुई मौत

मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में मणिपुर के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद तीन मई को राज्य में पहली बार जातीय हिंसा हुई थी.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details