श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेना को कोकरनाग के पिंजगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. इस दौरान घर-घर जाकर तलाशी ली गई. सूत्रों से पता चला है कि सेना ने इलाके की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया है.
एलजी सिन्हा ने पुंछ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा (manoj sinha visit border areas in Poonch) करते हुए कहा कि देश की शांति, एकता और अखंडता को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों को भारत करारा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश शांति की नई सुबह, प्रगति और समृद्धि का गवाह बन रहा है और 'हमारे सशस्त्र बल, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पूरी ताकत, वीरता और समर्पण के साथ चुनौतियों से निपट रहे हैं.'