दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर दहलाने की कोशिश कर रहे आतंकियों की योजना पर फिरा पानी, IED डिफ्यूज - IED डिफ्यूज

अधिकारी के मुताबिक, श्रीनगर के बाहरी इलाके केनिहामा-नौगाम स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया है. संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर यातायात निलंबित कर दिया गया था, जिसे वापस से बहाल कर दिया गया है.

संदिग्ध वस्तु
संदिग्ध वस्तु

By

Published : Feb 22, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 9:06 PM IST

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके केनिहामा-नौगाम स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग पर पाई गई संदिग्ध वस्तु को निष्क्रिय कर दिया है. संदिग्ध वस्तु को निष्क्रिय किए जाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया है.

श्रीनगर में संदिग्ध वस्तु को सुरक्षा बलों ने किया बेअसर

सोमवार सुबह केनिहामा-नौगाम स्टेशन के रेलवे क्रासिंग पर एक संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया था. नौगाम इलाके में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर यातायात निलंबित कर दिया गया.

ऐसा बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध वस्तु आईईडी हो सकती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ कर्मी श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सड़क के किनारे टिन का एक डिब्बा पड़ा मिला.

उन्होंने बताया कि यातायात को रोकना पड़ा और बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया ताकि, डिब्बे में रखी वस्तु की जांच हो सके.

पढ़ें-मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर, पूछा-क्या यही हैं अच्छे दिन

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में पंथा चौक-नोवगाम मार्ग (Pantha Chowk-Nowgam) पर भी यातायात रोक दिया गया था.

नॉवगाम (Nowgam) रेलवे स्टेशन से बमुश्किल कुछ सौ मीटर की दूरी पर ऑटोमोबाइल्स के पास सीआरपीएफ और पुलिस के रोड ओपनिंग पार्टी (RoP) द्वारा संदिग्ध वस्तु को देखा गया था, जिसके बाद विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) को वस्तु का निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद BDS ने समय रहते IED की डिफ्यूज कर दिया और एक बार फिर से यातायात को वापस से खोलने की अनुमति दे दी गई.

Last Updated : Feb 22, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details