नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों ने खुफिया इनपुट मिलने के बाद तलाशी अभियान को तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अमरनाथ यात्रा से पहले आतंक पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में रोजाना कम से कम 20 तलाशी अभियान चलाती हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुफिया सूचनाएं मिलती रहती हैं कि भारत की सुरक्षा के प्रति दुश्मनों के द्वारा कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के अलावा जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही हैं.
वहीं आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से अभी तक जम्मू-कश्मीर में विभिन्न संगठनों के 91 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. बता दें कि मई में सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा चलाए गए 17 आतंकवाद विरोधी अभियान में 27 आतंकियों को मार गिराया गया. इस बारे में सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि मई के महीने में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 17 मुठभेड़ हुई. इस दौरान कम से कम 20 स्थानीय और सात विदेशी आतंकवादी मारे गए.