श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग बढ़ गई है. कश्मीरी पंडित इस केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन से सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने 2022 में अबतक 50 मुठभेड़ों के 83 आतंकियों को मार गिराया है.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार, जनवरी के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है. सुरक्षा बल उग्रवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय रिपोर्टों के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. आतंकवाद विरोधी अभियानों में तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इस साल यानी 2022 में अब तक 115 लोग मारे जा चुके हैं, इनमें 16 सिविलियन और सुरक्षाबलों के 16 जवान भी शामिल हैं. बाकी मारे गए 83 आतंकी थे. इसके अलावा 40 से अधिक हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है.