नारायणपुर:शुक्रवार को नारायणपुर के पल्ली बारसूर रोड में नक्सलियों ने खौफनाक साजिश रची. पांच किलो का आईईडी लगाया गया था. नक्सलियों के लगाए आईईडी को सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद किया. कड़ेनार एवं कड़ेमेटा के बीच ग्राम बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सड़क पर 5 किलो का प्रेशर आईईडी लगा रखा था. नारायणपुर जिला पुलिस बल, बीडीएस एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त संयुक्त कार्रवाई में बरामद आईईडी को नष्ट किया गया है.
नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे जवान: जिले में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसके तहत नारायणपुर जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और BDS की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. तीनों टीम कड़ेमेटा एवं कड़ेनार से रोड ओपनिंग एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी. क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान कड़ेनार मुख्य मार्ग पर ग्राम पर आईईडी का मेकेनिजम मिला.
नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी: नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया था. लेकिन सुरक्षाबल के जवानों की सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. बीडीएस टीम ने आईईडी डिटेक्ट कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें:Narayanpur: आमदई पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ जवान, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि "नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उदेश्य से यहां पांच किलो का आईईडी लगाया गया था. जिसे बरामद कर सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर मौके पर ही नष्ट किया गया. मामले में थाना छोटेडोंगर में नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया गया है. आईईडी को नष्ट करने में नारायणपुर जिला पुलिस बल, बीडीएस एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही."