जम्मू :जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को दो ठिकानों का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. इन्हें ठिकाना रत्ता जबरा जंगल में और दूसरा धोबा जंगल में किया गया. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान सेना और सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने कलाइटोप, शिंद्रा, रट्टा जब्बार और आसपास के इलाकों में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. इस दौरान दो एके 47 राइफल, तीन एके 47 मैगजीन और 35 राउंड एके बरामद किया गया है. इससे पहलेसुरक्षा बलों ने इसी माह जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों की एक पनाहगाह का भंडाफोड़ करते हुए और बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और गोला बारूद बरामद किए थे.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान सुरनकोटे तहसील में बहियां वली गांव में आतंकवादियों की पनाहगाह का पता चला. अधिकारियों ने बताया कि तीन एके राइफल, 10 ग्रेनेड, ग्रेनेड दागने वाला एक उपकरण और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में उरी के हथलंगा सेक्टर से दिसंबर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था.