बीजापुर : सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया (Nine Maoists arrested in Bijapur) है. गिरफ्तार माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना सीमा के चेरला-पामेड़ मार्ग पर मोबाइल चेक प्वाइंट पर 7 नक्सली पकड़े गए. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व फोर्स ई 151 पामेड़ एवं कोबरा 204 ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान गंगालूर थाना के इलाके जारपल्ली के जंगलों से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
तेलंगाना सीमा से 7 माओवादी अरेस्ट : मिली जानकारी के अनुसार थाना पामेड़ एमसीपी टीम ने सोमलू कारम , मंगू पूनेम, लेकाम कमलू , लक्ष्मण कारम, लखमा कारम , सोढ़ी देवा से रास्ते में रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में (Action of Bijapur Police and CRPF ) ले लिया.