बांदीपुर:जम्मू और कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहयोगी को बांदीपोरा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया था. सेना ने मंगलवार आज जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस बारे में सूचित किया है. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45Bn केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, दो जून को राजौरी इलाके में सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ह गई थी. इस दौरान एक आतंकी मारा गया था. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था.
जमात-ए-इस्लामी की 25 संपत्तियों कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नौ जून को जमात-ए-इस्लामी (Jamaat e Islami) से जुड़ी 125 संपत्तियों को कुर्क किया थी. पुलिस का कहना था कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकवाद को पनाह देने के लिए किया जात था. इसलिए पुलिस ने 83 स्थानों पर स्थित भूमि और भवनों सहित 125 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. पुलिस ने कहा कि संपत्तियों की पहचान जमात-ए-इस्लामी (JeI) के रूप में हुई है. इसके साथ ही इन संपत्तियों की पहचान राज्य जांच एजेंसी (SIA) और कार्यकारी विंग द्वारा आतंकवाद से संबंधित जांच के दौरान की गई थी.