लुधियाना :पंजाब के लुधियाना में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब शहर के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की गहन चेकिंग की जा रही है. जीआरपी और लुधियाना पुलिस की तरफ से छानबीन की जारी है कि आखिर धमकी भरा पत्र किसने फेंका और इसके पीछ क्या उद्देश्य था.
बता दें कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, जिनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की जा रही है. धमकी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी जसकरन सिंह ने कहा कि पहले भी कई बार लुधियाना रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा चेकिंग को लेकर भी व्यवस्था मजबूत की गई है.