दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह का आज से तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा, सुरक्षा कड़ी, वैष्णो देवी मंदिर में करेंगे पूजा - वैष्णो देवी मंदिर में पूजा करेंगे शाह

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे. शाह बारामूला और राजौरी में रैलियों को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भाजपा जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा जनसभा ऐतिहासिक होगी.

Home Minister Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Oct 2, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 8:10 AM IST

श्रीनगर:गृह मंत्री अमित शाह का आज से तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा शुरू हो रहा है. इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी है (Home Minister Amit Shah Jammu Kashmir visit). बता दें, शाह राजौरी और बारामूला जिलों में जिन दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, उनकी सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

अधिकारियों ने कहा कि रैलियों के स्थानों को पिछले कुछ दिनों से भारी सुरक्षा घेरे में रखा गया है और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी पूर्ण सुरक्षा के लिए आयोजन स्थलों की निगरानी कर रहे हैं.

देखिए वीडियो

वैष्णो देवी मंदिर में करेंगे पूजा :अमित शाह सोमवार से तीन दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, इस दौरान वह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे, बारामूला और राजौरी में दो रैलियों को संबोधित करेंगे और कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. पहली जनसभा 4 अक्टूबर को राजौरी कस्बे में और दूसरी रैली 5 अक्टूबर को बारामूला कस्बे में होगी जिसमें हजारों पहाड़ी भाषी लोग मौजूद रहेंगे. शाह जम्मू-कश्मीर की पहाड़ी भाषी आबादी के लिए आरक्षण की घोषणा कर सकते हैं.शाह अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा :5 अक्टूबर को शाह श्रीनगर के राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और विकास की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना के शीर्ष अधिकारी, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन मौजूद रहेगा.

इस बीच, जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के नेता दो रैलियों के लिए लोगों को इकट्ठा करने के लिए स्थानों का दौरा कर रहे हैं और जनसभा कर रहे हैं. जेके बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि 5 अक्टूबर को एक 'इतिहास बनाया जाएगा' जब गृह मंत्री अमित शाह बारामूला में हजारों लोगों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें-गुर्जरों, पहाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही बीजेपी: महबूबा मुफ्ती

Last Updated : Oct 3, 2022, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details