नई दिल्ली :आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला एवं इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है. इसके चलते पुलिस ने एंटी एयरक्राफ्ट मशीन (गन) ऊंची इमारतों पर लगाई हैं. इसके अलावा पहली बार लालकिला के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा. लाल किला के पास कार्यक्रम के दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं. इस बार भी कोविड के चलते यहां आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन सुरक्षा चक्र पहले की तरह मजबूत रहेगा. लाल किले एवं इसके आस-पास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती करने के अलावा आस-पास 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फेस रेकॉग्निजेशन सुविधा से लैस कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आतंकियों का डाटा होता है. इनमें से कोई भी शख्स अगर कैमरे के सामने आएगा तो तुरंत यह कैमरे पुलिस को अलर्ट करेंगे. यहां वरिष्ठ अधिकारियों को छोटे-छोटे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी आदि भी सुरक्षा घेरे में रहेंगे. जमीन से आसमान तक पुलिस सहित विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की नजर रहेगी.
मुख्य गेट पर लगेंगे बड़े कंटेनर
पुलिस सूत्रों की माने तो इस बार लालकिला की सुरक्षा इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि बॉर्डर पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस पर यहां उपद्रव कर चुके हैं. ट्रैक्टर लेकर यहां घुसे प्रदर्शनकारियों ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीटा था. इसी वजह से खासतौर पर यहां मुख्य गेट पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए हैं. इसके अलावा क्रेन भी यहां रखी गई हैं ताकि, अगर कोई ट्रैक्टर यहां आ जाए, तो उसे क्रेन की मदद से काबू किया जा सके. किसान नेताओं ने भले ही लाल किला की तरफ आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलिस उनसे भी निपटने की तैयारी लाल किला पर कर चुकी है.