देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से आगाज होने जा रहा है. करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल एफआरआई पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का विधिवत शुभारंभ करेंगे. हालांकि, समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के बड़े उद्योगपतियों का संबोधन भी होगा.
Watch Video: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उमड़ने लगी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - देहरादून लेटेस्ट न्यूज
Uttarakhand Global Investors Summit 2023 देहरादून में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. वहीं समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के एफआरआई में हो रहा है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Published : Dec 8, 2023, 10:03 AM IST
|Updated : Dec 8, 2023, 10:24 AM IST
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:सुबह 7 बजे से ही समिट में शामिल होने के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी तमाम पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद इस वजह से भी की गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योग जगत के कई बड़े चेहरे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे. यही वजह है कि कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता की गई है. लिहाजा जो भी कार्यक्रम स्थल में आ रहे हैं, उनका पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज से होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे शिरकत, जानिए और क्या है खास
श्रीगणेश वंदना और शिव स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत: इसके अलावा बीते शाम को तमाम व्यवस्थाओं को और बेहतर किया गया है. ऐसे में अब देश-विदेश से आ रहे निवेशकों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए एफआरआई का परिसर पूरी तरह से तैयार है और अब कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से आए कलाकारों की करीब साढ़े 6 मिनट की प्रस्तुति के साथ होगा. सनातन परंपरा के अनुरूप श्रीगणेश वंदना और शिव स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. े