यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम लखनऊ:राजधानी में आज पीएम मोदी की मौजूदगी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) का आगाज होने जा रहा है. इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 के लिए यूपी पुलिस ने सुरक्षा के बेहद मजबूत इंतजाम किए हैं. लोकल पुलिस, STF, ATS समेत NCG कमांडो चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए हैं.
ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कार्यक्रम स्थल की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. मुख्यालय स्तर से आयोजन के लिए 24 आईपीएस अधिकारी, 68 पीपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 5415 अराजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी के साथ 13 कंपनी पीएसी, तीन कम्पनी सीएपीएफ के अतिरिक्त एंटीड्रोन सिस्टम, एटीएस व एसटीएफ कमांडो की तैनाती की गई है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ की सीमाओं में हर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है.
सुरक्षा के लिए 15 हजार जवान तैनात किए गए हैं. इनमें 22 एसपी, 30 एएसपी, 60 डिप्टी एसपी, 23 कंपनी पीएसी व अर्द्धसैनिक बल, 5000 पुलिस कर्मी, SPG के जवान, ATS कमांडो, एसटीएफ की स्पेशल टीम, 15 सौ यातायात पुलिस और 300 दमकलकर्मी शामिल हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोजन स्थल, एयरपोर्ट, प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल व आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्ट्रेटजिक योजनाबद्ध पुलिस व्यवस्थापन किया गया है. कुछ चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर भी टीम को लगाया गया है.
कार्यक्रम की माइक्रो प्लानिंग करते हुए समन्वित कार्ययोजना के अनुसार यातायात, सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है. व्यवस्था को संचालित करने के लिए ऑपरेशनल कमांड कंट्रोल सेंटर, आकस्मिक व्यवस्थाओं के लिए स्थापित किया गया है. कार्यक्रम से सम्बन्धित हॉट-स्पॉट चिन्हितकर, ड्यूटी के दौरान समुचित प्रशिक्षण प्राप्त व्यवसायिक दक्ष, उत्कृष्ट व सॉफ्ट-स्किल वाले महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi की पंसदीदा दुकान पर चाय पीने पहुंचे अखिलेश यादव, चाय वाला बोला- मोदी है तो मुमकिन है