चंदौली:गोरखपुर में आतंकी मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट है. इंटेलिजेंस एजेंसियों की तरफ गोरखनाथ मंदिर और ताज महल पर आतंकी हमले के इनपुट के प्रदेश भर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई. इसी क्रम में गुरुवार की रात डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को जागरूक करने के अलावा प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन चेकिंग की.
दरअसल, हावड़ा-दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. सूत्रों की माने तो गोरखपुर में आतंकी हमले और दिल्ली में हुई हिंसा के बाद यूपी पुलिस बेहद सावधान है. जिसके तहत जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. उसी क्रम में गुरुवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान स्टेशन समय ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा यात्रियों को भी जागरूक किया गया.