नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी और आगामी त्योहारों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) में धारा 144 लगाने का निर्णय लिया गया है. धारा 144 आगामी 30 अगस्त तक के लिए लगाई गई है, जिसमें तमाम शर्ते हैं. साथ ही 16 बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिए गए हैं.
अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कहा कि जुलाई और अगस्त माह में पड़ने वाले तमाम त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था भंग न हो इस उद्देश्य से धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया है.
अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत रेस्टोरेंट्स या होटल में 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा मौजूदगी होने पर कार्रवाई की जाएगी. वाहनों में 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा सवारियां नहीं बिठा सकेंगे.