दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुरोला में आज से 6 दिन के लिए धारा 144 लागू, लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को है महापंचायत, सीएम ने की शांति की अपील - Section 144 invoked

उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद के हंगामे के बीच 15 जून को महापंचायत होनी थी. इससे पहले ही पुरोला नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन ने 14 जून से लेकर 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है. एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने धारा 144 लगाने की जानकारी दी. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने अशांति फैलाने वालों पर एनएसए लगाने की बात भी कही है. इस बीच पुरोला से तीन और मुस्लिम परिवार बाहर चले गए हैं. सीएम धामी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Purola Love Jihad
पुरोला में महापंचायत

By

Published : Jun 14, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 12:46 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए नगर में रह रहे मुस्लिम समुदाय के तीन परिवार कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले गए हैं. यह तीनों परिवार आज सुबह ही अपने घरों में ताला लगाकर पुरोला शहर से बाहर चले गए हैं. वहीं पुरोला में आज से 19 जून तक धारा 144 लगा दी गई है.

पुरोला में लगी धारा 144:उत्तरकाशी का पुरोला इन दिनों लव जिहाद की घटना और उसके बाद मचे बाल के कारण राष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है. लव जिहाद की घटना के बाद से हिंदू संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 15 जून को हिंदू संगठनों ने महापंचायत की घोषणा की थी. हालांकि जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. अब जिला प्रशासन ने पुरोला में 14 जून से 19 जून तक यानी 6 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है. पुरोला के एसडीएम देवानंद शर्मा का कहना है कि धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाएगा.

सीएम धामी ने की शांति बनाए रखने की अपील: पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. सीएम ने ट्वीट किया कि- हमने सभी से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुरोला में धारा 144 लागू

डीजीपी बोले- कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं. हम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं. किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो लोग कानून तोड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धारा 144 लागू करने का आदेश

तीन और मुस्लिम परिवारों ने छोड़ा पुरोला: जानकारी के अनुसार बाले खाँ अपने परिवार के साथ धामपुर में शादी समारोह में शामिल होने गए हैं. वहीं रईस अपनी बेटी के इलाज के लिए सहारनपुर परिवार सहित गए हैं. साथ ही फुरकान का परिवार भी सहारनपुर गया है. बताया जा रहा है की परिस्थिति शांत होने के बाद यह पुरोला लौट आएंगे. बुधवार सुबह एडीएम तीर्थपाल भी पुरोला पहुंचे हैं. एसडीएम तहसील मुख्यालय में स्थानीय लोगों के साथ शांति बैठक करेंगे.

पुरोला में सख्ती

पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित है महापंचायत: प्रशासन ने पुरोला में 15 जून को होने वाली महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुरोला में धारा 144 लगा दी है. पुरोला में लव जिहाद की घटना के बाद हिंदू संगठनों ने 15 जून को महापंचायत का एलान किया है. घटना के बाद फैली के दहशत के कारण पुरोला में अभी तक मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से ज्यादा व्यापारी दुकान बंद कर पलायन कर चुके हैं.

तीन और मुस्लिम परिवारों ने पुरोला छोड़ा

महापंचायत के लिए प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी: महापंचायत के एलान के कारण प्रदेश में माहौल गरमा गया है. हालांकि अब जिला प्रशासन ने महापंचायत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. एसपी यदुवंशी ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने पुरोला में देर रात पीएसी की एक और प्लाटून भी तैनात की है.
ये भी पढ़ें:Purola Hindu Mahapanchayat: पुरोला पहुंचे DM और SP, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दुकानें खोलने पर बनी सहमति

पुरोला छोड़ चुके मुस्लिम व्यापारी:
(1) मोहम्मद जाहिद (जाहिद गारमेंट व्यवसायी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा)
(2) मोहम्मद जुबेर (जुबेर गारमेंट)
(3) चांद साहिब (चांद मोबाइल्स)
(4) मनवर (मुन्ना सब्जी वाला)
(5) मोहम्मद सलीम (शकील एंड संस गारमेंट व्यवसायी, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा)
(6) मोहम्मद वसीम (कार वाशिंग)
(7) मोहम्मद अहमद (भारत फर्नीचर)
(8) फहीम (क्रॉकरी की दुकान)
(9) नदीम (गिफ्ट सेंटर)
(10) वसीम (बर्तन की दुकान)
(11) सोनू (आइसक्रीम शॉप)
(12) शिफा रानी (टेलर)

Last Updated : Jun 14, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details