कोटा.राजस्थान में भी कश्मीरी पंडितों पर बनाई गई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' चर्चा में है. हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के नेता फिल्म को देखने के लिए (Kota Big News) जनता से आग्रह कर रहे हैं. वहीं, इस मूवी को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं.
ऐसी स्थिति को देखते हुए कोटा जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन जिले में धारा 144 लगा दी है. यह आदेश 22 मार्च सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक लागू रहेगा.
बीजेपी नेता की सरकार की आलोचना कार्यवाहक जिला कलेक्टर रामकुमार सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील त्योहार चैतीचांद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, जमातुलविदा, बैसाखी और अन्य त्योहार आ रहे हैं. इसके साथ ही सिनेमाघरों में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के मद्देनजर भी कानून व्यवस्था बनाए रखना काफी जरूरी है. भीड़ एकत्र होने, धरने, प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाई है.
धारा 144 के तहत जिले की सीमा में कहीं भी 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. जिले में सोशल मीडिया के जरिए लोक शांति भंग करने वाले मैसेज नहीं भेजे जा सकेंगे. संस्था, समुदाय या जनसमूह सांप्रदायिक, आपत्तिजनक और उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा. ऐसा करने वालों को लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा निकालेगी चंडी मार्च: दूसरी तरफ भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने उम्मेद क्लब से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया है. जिसे चंडी मार्च नाम दिया गया है. इसमें बताया गया है कि अजमेर की विधायक और पूर्व मंत्री अनिता भदेल, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा और कोटा की पूर्व महापौर सुमन संगी भी मौजूद रहेंगी. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोला है. उनका कहना है कि यह कार्यक्रम दुष्कर्म पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दिए बयान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन है. गुंजल ने सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल खड़े किए हैं और कहा कि आखिर कार्यक्रम से एक दिन पहले ही ये धारा 144 क्यों लगाई जाती है.
पढ़ें : सीएम केसीआर ने की केंद्र को घेरने की तैयारी, प्रशांत किशोर का किया बचाव