कोलकाता:पश्चिम बंगाल के एकबालपुर इलाके में 9 अक्टूबर को दो अलग-अलग समुदायों के लोगों के दो समूहों के बीच झड़प के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. झड़प के बाद से लोग डरे हुए हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल रविवार को हिंसा की घटना सामने आई. कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हिंसा हुई. घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. इस हिंसा को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया है.