दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल हिंसा: अमित शाह ने की गवर्नर से बात, बोस बोले-ठोस कार्रवाई की जाएगी - Mamata talks to WB governor

पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर के काजीपाडा इलाके में हिंसा (unrest in howrah) को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गवर्नर बोस से बात की. बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा की. हावड़ा के काजीपाडा इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है.

amit
अमित शाह

By

Published : Mar 31, 2023, 9:59 PM IST

हावड़ा/नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर के काजीपाडा इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा के बाद तैनात पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार दोपहर बाद अज्ञात लोगों द्वारा पथराव की नई घटना सामने आने के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से बात की और स्थिति का जायजा लिया.

राजभवन के एक बयान में कहा गया है कि बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा की. राज्यपाल ने कहा, 'दोषियों के खिलाफ प्रभावी और ठोस कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक संपत्ति में आग लगाना, वह भी पवित्र रामनवमी के दिन, एक बहुत ही भड़काऊ कृत्य है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा.'

बोस ने कहा कि राजभवन आम आदमी के जीवन, संपत्ति और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी आंख और कान खुले रखेगा. बोस के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य में, विशेषकर हावड़ा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली.

सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि माना जा रहा है कि राज्यपाल ने गुरुवार को हुई हिंसा और मौजूदा स्थिति के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर अज्ञात लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा और पथराव में कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काजीपाडा इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू है. गुरुवार से अब तक हिंसा के सिलसिले में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, 'दोपहर तक हालात शांतिपूर्ण थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. हमारे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.' अनेक लोग घरों में कैद हो गए और दुकानें तथा बाजार बंद हो गए. पथराव की घटना के बाद वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

कोलकाता पुलिस के त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की एक टीम को शुक्रवार दोपहर इलाके में भेजा गया. जवानों ने पथराव की घटनाओं के बाद रूट मार्च निकाला. इससे पहले, आज दिन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की.

बनर्जी ने बांग्ला समाचार चैनल 'एबीपी आनंदा' से बातचीत में कहा, 'हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुस्लिम थे. बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी, जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में गुरुवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गई थी. घटना तब हुई, जब शोभायात्रा काजीपाड़ा इलाके से गुजर रही थी. हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई थी.

पढ़ें- Violence on Ram Navami : रामनवमी जुलूस को लेकर हिंसा, प.बंगाल-बिहार में कुछ जगहों पर हिंसा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details