नई दिल्ली : आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि मृत्य दर को रोकने में वैक्सीन की एक डोज की प्रभावशीलता 96.6% तक है, जो दो डोज के बाद 97.5% तक बढ़ जाती है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत अब भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक तथा 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है.
मंत्रालय ने कहा कि पिछले हफ्ते सामने आए कुल कोविड मामलों में से 68.59 प्रतिशत केरल से थे. सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीकों की कम से कम एक खुराक दी गई. देश की वयस्क आबादी में 18 प्रतिशत को कोविड टीकों की दोनों खुराकें दी गयी, 58 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक दी गई. भारत में बृहस्पतिवार तक कोविड टीकों की कुल 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, 'पिछले हफ़्ते आए कोरोना वायरस के कुल नए मामलों में करीब 68% मामले केरल से हैं. हम अभी भी दूसरी वेव के बीच हैं. अभी देश में केवल 38 ज़िलों में प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले आ रहे.
उन्होंने कहा कि देश के कुल सक्रिय मामलों के 61% केरल और महाराष्ट्र में 13% हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज़्यादा और 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं.