पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाए जाने से पहले पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा रहा है. यही वजह है कि आज दूसरी बार ट्रेन का ट्रायल रन हो रहा है. पटना से 7 बजे खुलने के बाद ये ट्रेन दोपहर 1:20 बजे रांची पहुंचेगी. 12 जून को हुए पहले ट्रायल के दौरान ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही रांची स्टेशन पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: 6 घंटे में तय करें पटना से रांची का सफर, इस दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी
कहां-कहां से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस?:यह ट्रने सुबह 7: बजे पटना जंक्शन से खुली है. जहानाबाद में इसका समय 7:37 बजे, गया में 8:35 बजे, कोडरमा में सुबह 9:37 बजे, हजारीबाग में 10:35 बजे, बरकाकाना में सुबह 11:45 बजे, मेसरा में दोपहर 12:22 बजे और टाटीसिलवे में दोपहर 12:45 बजे का समय निर्धारित है. वहीं रांची जंक्शन से दोपहर 1:05 बजे खुलेगी और 1:20 बजे हटिया जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी का समय क्या होगा?: जहां तक रांची से पटना वापसी के समय का सवाल है तो हटिया से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:55 बजे खुलेगी. रांची जंक्शन से खुलने का समय 4:15 बजे, टाटीसिलवे से शाम के 4:30 बजे, मेसरा से 4:37 बजे, बरकाकाना से 5:35 बजे, हजारीबाग से 6:32 बजे खुलेगी. वहीं कोडरमा से शाम 7:25 बजे खुलेगी. रात 8:55 बजे गया से खुलने का समय है. जहानाबाद में 9:30 बजे खुलकर रात के 10:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
6 घंटे में पटना से रांची का सफर:यह ट्रेन काफी तीव्र गति से चलेगी. जिस वजह से 6 घंटे में बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची का सफर पूरा हो सकेगा. पहले ट्रायल के दौरान ट्रेन की अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गई थी. हालांकि ट्रायल के दौरान कोई यात्री ट्रेन में नहीं था. माना जा रहा है कि 26 या 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.