मुंबई: दक्षिण मुंबई के बड़े हिस्से में एक हफ्ते में दूसरी बार रविवार की रात बिजली गुल हो गई और कई इलाकों में 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही. अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. BEST ने कहा कि कोलाबा में 3 11KV फॉल्ट हुए, जिससे 19 डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन प्रभावित हुए, लेकिन देर रात तक 70 प्रतिशत प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई.
संभावित कारण कई क्षेत्रों में खोदा जाना बताया जाता है जिसके कारण बिजली गुल हो सकती है. वहीं, दोषपूर्ण फीडरों पर युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया. बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई, हालांकि कुछ क्षेत्र अभी भी प्रभावित हैं. यह याद किया जा सकता है कि रविवार, 27 फरवरी को, दक्षिण मुंबई के बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गयी थी. इससे लोकल ट्रेने भी प्रभावित हुईं. हालांकि, तीन घंटे के बाद बिजली आपूर्ति चालू कर दी और बाद में स्थिति सामान्य हो गई.