हैदराबाद: गुरुवार 1 अप्रैल को असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 सीटों पर वोटिंग होनी है, इससे पहले 27 मार्च को पहले चरण में प्रदेश की 47 सीटों पर वोट डाले गए थे. असम में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी इस बार मिशन रिपीट का दावा कर रही है जबकि कांग्रेस की तरफ से सत्ता में वापसी के दावे हो रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम क्षत्रपों ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन अब जनता की बारी है.
दूसरे चरण पर एक नज़र
दूसरे चरण में 39 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 05 सीटें अनुसूचित जाति और 07 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. दूसरे चरण में कुल 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
इस चरण में कुल 10,592 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 73,44,631 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 37,34,537 पुरुष और 36,09,959 महिला मतदाता हैं. इस चरण में 135 थर्ड जेंडर वोटर्स भी हैं.
कुल 345 प्रत्याशी दूसरे चरण की 39 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 177 प्रत्याशी निर्दलीय जबकि 168 उम्मीदवार किसी ना किसी राजनीतिक दल से चुनाव मैदान में हैं. कुल 345 उम्मीदवारों में से 26 महिला उम्मीदवार भी हैं. सबसे ज्यादा 11 निर्दलीय उम्ममीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि बीजेपी ने 2 और एजेपी ने 4 महिलाओं को टिकट दिया है. अन्य दलों की भी कुल 9 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इस चरण में 28 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार बीजेपी ने उतारे हैं. जबकि कांग्रेस ने 28, असम जातीय परिषद ने 19, एसयूसीआई(सी) ने 13, एआईयूडीएफ ने 7, असम गण परिषद ने 6, तृणमूल कांग्रेस ने 5 और अन्य राजनीतिक दलों के 56 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
दूसरे चरण की सीटों का 2016 में नतीजा
असम की जिन 39 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. 2016 में हुए बीते विधानसभा चुनाव में उनपर बीजेपी का दबदबा रहा था. बीजेपी ने इन 39 सीटों में से 22 पर जीत का परचम लहराया था जबकि कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर जीत नसीब हुई थी. वही एआईयूडीएफ को 4, बीपीएफ को 4 और एजीपी को 2 सीटों पर जीत मिली थी. 2016 में बीजेपी ने बंपर जीत के साथ असम में पहली बार सरकार बनाई थी. बीजेपी पिछली बार का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी जबकि कांग्रेस के सामने पिछले प्रदर्शन को बेहतर करने की चुनौती होगी.
दूसरे चरण में दागी उम्मीदवार
दूसरे चरण के कुल 345 उम्मीदवारों में से 37 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि 30 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पार्टी वार दागी उम्मीदवारों पर नजर डालें तो बीजेपी के 34 में से 11, कांग्रेस के 28 में से 5, एआईयूडीएफ के 7 में से 5, असम गण परिषद के 6 में से 2, असम जातीय परिषद के 19 में से 3 जबकि एआईएफबी, एसयूसीआई(सी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिब्रल के एक-एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वहीं बीजेपी के 10, असम जातीय परिषद के 5, एआईयूडीएफ के 7, असम गण परिषद के 2, कांग्रेस के 2, एआईएफबी, एसयूसीआई(सी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिब्रल के एक-एक उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.
177 आजाद उम्मीदवारों में से भी 8 के खिलाफ आपराधिक जबकि 7 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दूसरे चरण के करोड़पति उम्मीदवार
असम के दूसरे चरण के चुनावों में कुल 73 करोड़पति उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 19 करोड़पति उम्मीदवार बीजेपी और 18 करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के हैं. वहीं असम जातीय परिषद के 6, एआईयूडीएफ के 5, असम गण परिषद के 3 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 3 करोड़पति उम्मीदवार हैं.