नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 6 कंटेनरों को लेकर दिल्ली में दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है. इस ट्रेन के रविवार तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
यह ऑक्सीजन स्पेशल कंटेनर ट्रेन छह लोडेड कंटेनर लेकर कॉर्पोरेशन टर्मिनल से दुर्गापुर के पास 12:45 बजे रवाना हुई. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया यह पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस है जो आरओ -आरओ नहीं है.
यह ट्रेन क्रायोजेनिक टैंक ले जा रही है जिन्हें सिंगापुर से भारतीय वायु सेना द्वारा लाया गया था. कुल 6 ऑक्सीजन टैंक कंटेनर लोड किए गए हैं. प्रति कंटेनर ऑक्सीजन का कुल वजन 20.03 टन है, जबकि कंटेनर की चौड़ाई 2.42 मीटर है और रेल स्तर से ऊंचाई 3.5 मीटर है. इसका मतलब है कि दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 टन ऑक्सीजन राष्ट्रीय राजधानी तक ले जाएगी.