रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 53 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा इस लिस्ट में हुई है. इससे पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में जितने उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. उसमें कई सिटिंग एमएलए हैं. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी मैदान में कांग्रेस ने उतारा है. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.
कितने एससी और कितने एसटी कैंडिडेट्स का हुआ ऐलान: 14 एसटी सीटों पर उम्मीदवारों को घोषणा हुई है. जबकि 6 एससी सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान हुआ है. इसके साथ ही 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कोरबा के पाली तानाखार से सिटिंग एमएलए मोहित राम केरकेट्टा का टिकट कट गया है. उनके स्थान पर महिला उम्मीदवार दुलेश्वरी सिदार को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसके अलावा सरगुजा संभाग के अंदर 14 में से 1 पूर्व मंत्री सहित कुल 4 विधायकों का टिकट काटा गया. एक सीट पर अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 17 नए चेहरों को मौका दिया गया है.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किन नेताओं को मिली टिकट
- भरपुर सोनहत(ST) से गुलाब सिंह कमरो
- मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह
- प्रेमनगर से खेलसाय सिंह
- भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े
- प्रतापपुर से राजकुमार मड़ावी
- रामानुजगंज से डॉ अजय तिर्की
- सामरी से विजय पैकरा
- लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम
- जशपुर से विनय कुमार भगत
- कुनकुरी से यू डी मिंज
- पत्थलगांव से रामपुकार सिंह
- लैलूंगा से विद्यावती सिदार
- रायगढ़ से प्रकाश शक्राजीत नायक
- सारंगढ़ सेउत्तारी जांगड़े
- धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया
- कठघोरा से पुरुषोत्तम कंवर
- पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार
- मरवाही से डॉ के के ध्रुव
- कोटा से अटल श्रीवास्तव
- बेलतरा से विजय केशरवानी
- मस्तुरी से दिलीप लहरिया
- अकलतरा से राघवेन्द्र सिंह
- जांजगीर चांपा से व्यास कश्यप
- चंद्रपुर से राम कुमार यादव
- जैजेपुर से बालेश्वर साहू
- पामगढ़ से शेषराज हरबंश
- बसना से देवेन्द्र बहादुर सिंह
- खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव
- बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे
- बलौदा बाजार से शैलेश त्रिवेदी
- भाटापारा से इंदर कुमार साव
- धरसींवा से छाया वर्मा
- रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा
- रायपुर शहर पश्चिम से विकास उपाध्याय
- रायपुर शहर दक्षिण से महनत राम सुंदर दास
- अभनपुर से धानेन्द्र साहू
- राजिम से अमितेश शुक्ला
- बृन्दावनगढ़ से जनक लाल ध्रुव
- कुरुद से तरिणी चंद्राकर
- संजारी बालोद से संगीता सिन्हा
- गुंडेरददेही से कुंवर सिंह निषाद
- दुर्ग शहर से अरुण वोरा
- भिलाई नगर से देवेन्द्र यादव
- वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर
- अहिवारा से निर्मल किशोर
- बेमेतरा से आशिष कुमार छाबरा
- जगदलपुर से जतिन जायसवाल
- लोरमी से थानेश्वर साहू
- मुंगेली से संजीत बनर्जी
- तखतपुर से रेशमी आशिष सिंह
- बिल्हा से सियाराम कौशिक
- बिलासपुर से शैलेश पाण्डेय
- रामपुर से फूलसिंह राठिया
इस लिस्ट को जारी करने के साथ ही कांग्रेस अलाकमान ने उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्हें अपने क्षेत्र में चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी है.