दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरेंद्रनगर में संपन्न हुई जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक - G20 meeting in Narendranagar

नरेंद्रनगर में जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक खत्म हो गई है. तीन दिनों तक चली इस बैठक में एसेट रिकवरी, भगोड़े आर्थिक अपराधियों और सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सहयोग पर चर्चा की गई है. साथ ही भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत ढांचे और आपसी कानूनी सहायता से संबंधित कई प्रमुख विषयों और क्षेत्रों पर भी गहन मंथन किया गया.

Second meeting of Anti Corruption Working Group
नरेंद्रनगर में संपन्न हुई जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक

By

Published : May 27, 2023, 3:46 PM IST

टिहरी(उत्तराखंड):उत्तराखंड में दूसरी जी-20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का नरेंद्रनगर में समापन हो गया है. तीन दिनों तक चली बैठक के दौरान 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और नौ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जी-20 की बैठक 25 से 27 मई तक आयोजित की गई. जी-20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक का उद्घाटन 25 मई को रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया. आज ये बैठक नरेंद्रनगर में संपन्न हो गई है.

बैठक में 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और यूएनओडीसी , ओईसीडी , एगमॉन्ट ग्रुप , इंटरपोल और आईएमएफ सहित 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी थी. मीटिंग की अध्यक्षता राहुल सिंह, अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और अध्यक्ष जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग ने की. बैठक की सह-अध्यक्षता इटली के टास्क फोर्स के प्रमुख, जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के सह-अध्यक्ष जियोवन्नी टार्टाग्लिया पोलसिनी और इटली के ही पूर्णाधिकारी मंत्री, विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री फैब्रिजियो मारसेली ने की.

एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक

पढे़ं- G20 Meeting In Uttarakhand: दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें

पिछले तीन दिनों में, एसेट रिकवरी, भगोड़े आर्थिक अपराधियों, सूचना साझा करने के लिए सहयोग के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत ढांचे और आपसी कानूनी सहायता से संबंधित कई प्रमुख विषयों और क्षेत्रों पर गहन विचार-विमर्श हुआ. प्रतिनिधियों ने बैठक में भ्रष्टाचार को रोकने और उससे मुकाबला करने के लिए तीन उच्च स्तरीय सिद्धांतों पर सहमति व्यक्त की. ये सिद्धांत, जिम्मेदार सार्वजनिक निकायों और प्राधिकरणों की अखंडता और प्रभावशीलता को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए कानून प्रवर्तन संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सूचना साझाकरण को मजबूत करना और भ्रष्टाचार से संबंधित संपत्ति वसूली तंत्र को मजबूत करना है.

नरेंद्रनगर में संपन्न हुई जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक

पढे़ं-सीएम धामी ने G20 को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को समय से पहले व्यवस्था करने के दिए निर्देश

एसीडब्ल्यूजी के पहले दिन, 'लिंग और भ्रष्टाचार' पर एक साइड इवेंट भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भ्रष्टाचार के लैंगिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. जिस तरह से महिला सशक्तिकरण आंतरिक रूप से भ्रष्टाचार विरोधी पहलुओं से जुड़ा हुआ है. लैंगिक संवेदनशील शासन और नीति निर्माण की आवश्यकता है. प्रतिनिधियों को ऋषिकेश में प्रवास के दौरान भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और व्यंजनों के स्वाद लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ.

पढे़ं-G20 समिट में उत्तराखंड की संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान, छोलिया नृत्य पर लगाए ठुमके, देखिए तस्वीरें

भारत एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग की तीसरी बैठक के लिए 9-11 अगस्त को फिर से कोलकाता में प्रतिनिधियों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है. भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई को मजबूत करने के जी 20 एजेंडे को और गति प्रदान करने के लिए भारत अब तक की पहली व्यक्तिगत भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details