मुंबई के कूपर हॉस्पिटल के 10 कमरों में आज कोविड -19 टीकाकरण का ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास किया गया. टीकाकरण शुरू होने के बाद वैक्सीन के रख-रखाव व भंडारण को लेकर संभावित खामियों को उजागर करने के मकसद से देशभर में ड्राई रन किया गया. अस्पताल के डॉक्टर पिनाकिन गुज्जर ने बताया कि आशंकाओं को समय रहते दूर किया जा सके, इस मकसद से ड्राई रन किया गया है.
कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन देशभर में पूरा, स्वास्थ्य मंत्री बोले- लोगों तक जल्द पहुंचेगी वैक्सीन - COVID vaccination
20:44 January 08
मुंबई के कूपर अस्पताल में सफल रहा ड्राई रन
13:40 January 08
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का दूसरे चरण के दौरान आज चेन्नई में कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया.
12:08 January 08
पंजाब : ड्राई रन पर आ रही अच्छी प्रतिक्रिया
मोहाली के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का ड्राई रन चल रहा है. नोडल ऑफिसर डॉ. संदीप सिंह ने बताया, यहां 25 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसमें से लगभग 7 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई जिसकी प्रतिक्रिया अच्छी आ रही है.
11:41 January 08
मुंबई : टीकाकरण से डर रहे लोगों के लिए काउंसलर नियुक्त
मुंबई में बीकेसी जंबो में टीकाकरण केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश डेरे ने कहा, यहां 15 टीकाकरण इकाइयां स्थापित की गई हैं टीके के ड्राई-रन के लिए 25 स्वास्थ्य कर्मचारियों का चयन किया गया है. वहीं जो लोग टीकाकरण से डर रहे हैं उनके लिए एक काउंसलर नियुक्त किया गया है.
11:02 January 08
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का ड्राई रन चल रहा है.
09:59 January 08
राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पोलियो को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो का तीन दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा. यह पोलियो से संबंधित समग्र प्रतिरक्षा स्तर को बनाए रखने के लिए आवश्यक है.
09:43 January 08
निकट भविष्य में हम टीके देने में सक्षम हो जाएंगे : डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कम समय में, भारत ने टीके विकसित किया है. अगले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हम देशवासियों को टीके देने में सक्षम हो जाएंगे. पहले टीका स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा, जिसके बाद फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा.
हमने सुनिश्चित किया है कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक के लोगों को वैक्सीन से जुड़ी जानकारी हो. इसके लिए लाखों स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था. उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर (जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं.
डॉ. हर्षवर्धन ने टीकाकरण कार्यक्रम के सुचारू संचालन और लाभार्थियों के सर्वोत्तम संभव तरीके से सहयोग मिले इसलिए स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों से मदद करने की अपील की.
09:15 January 08
तमिलनाडु के चेन्नई में राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में डॉ. हर्षवर्धन ने होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया.
07:39 January 08
कोविड टीकाकरण का ड्राई रन लाइव अपडेट
नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा. यह कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण है, जिसमें 700 से ज्यादा जिलों में ड्राई रन का एक और दौर आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की तथा पूर्वाभ्यास पर उनका मार्गदर्शन किया.
इससे पहले दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. दो जनवरी को लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए अधिकारियों की क्षमता और तत्परता का आकलन करने के लिए ड्राई रन किया. इस दौरान 125 जिलों में 285 सत्र स्थलों पर ड्राई रन का आयोजन किया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रत्येक जिला दो जनवरी को हुए पूर्वाभ्यास की तरह ही तीन तरह के सत्र स्थलों की पहचान करेगा, जिनमें एक सार्वजनिक जनस्वास्थ्य प्रतिष्ठान (जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज), निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठान और ग्रामीण या नगरीय पहुंच स्थल शामिल होंगे.
इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर टीके का पूर्वाभ्यास आज भारत के सभी जिलों में होगा. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पांच जनवरी को और हरियाणा में गुरुवार को सभी जिलों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हो चुका है.