रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज हो चुका है. आज दूसरा दिन है. चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहले दिन भारत ने थाईलैंड पर बेहतरीन जीत के साथ इस चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की है.
Womens Asian Champions Trophy 2023: चैंपियनशिप का दूसरा दिन, जापान और कोरिया के बीच पहला मुकाबला, आमने- सामने होंगे भारत और मलेशिया - रांची न्यूज
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आज दूसरा दिन है. आज भी तीन लीग मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. Second Day of Womens Asian Champions Trophy
Published : Oct 28, 2023, 8:00 AM IST
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के दूसरे दिन भी तीन मैच खेले जाने हैं. मैच शाम 4 बजे से शुरु होंगे. पहला मुकाबला जापान और कोरिया के बीच खेला जाएगा. जापन ने अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को 3-0 से हराया है. वहीं आज दूसरा मुकाबला शाम 6 बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. दोनों टीम चैंपियनशिप में पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी. वहीं तीसरा मैच भारत और मलेशिया के बीच रात साढ़े आठ से होगा. भारत अपना पहला मैच जीतकर जहां उत्साह से लबरेज है. वहीं मलेशिया टूर्नामेंट में पहली जीत के इरादे से मैदन में उतरेगी. भारत ने जहां अपने पहले मैच में थाईलैंड को हराया था, वहीं मलेशिया को जापान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
बता दें कि शुक्रवार (27 अक्टूबर) को वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का रांची में शानदार आगाज हुआ. दर्शकों को हॉकी का रोमांच देखने को मिला. मैदान पर खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाए. शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में जहां जापान ने मलेशिया को 3-0 से हराया, वहीं दूसरे मैच में कोरिया ने चीन को 1-0 से हराया. वहीं तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 7-1 रौंद दिया. जिसमें संगीता कुमारी शानदार हैट्रिक लगाई.